सिद्धार्थनगर। इटवा कस्बा में स्थित एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर की चार दिन पूर्व हुई हत्या मामले में आरोपी पुलिस की पहुंच से अभी दूर हैं। जबकि कस्बा में इस हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला होने की चर्चा है। घटना की जांच में जुटी पुलिस भी इस पहलु को शामिल कर चुक
इटवा में कस्बा में स्थित एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का कार्य कर रहे युवक वसीउल्लाह खान की रविवार रात को हत्या हो गई थी। धारदार हथियार से उसके गले पर कटने का घाव था और मौके पर अत्याधिक रक्तस्राव होना पाया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। इसके साथ ही घटना स्थल के साथ ही अन्य पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। उधर, हत्या के दिन से ही कस्बे के लोग घटना को को प्रेम-प्रसंग से जोड़ रहे हैं। जहां कुछ लोग जहां कंपाउंडर को भी प्रेस प्रसंग से जुड़े रहने को प्रमुख कारण बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे दो बड़े लोगों को प्रेम-प्रसंग करते देख लेने के चलते हत्या होने का कारण बता रहे हैं। बहरहाल हत्या क्यों और कैसे हुई, यह जांच के बाद पता चल पाएगा। उधर, जांच के लिये स्थानीय पुलिस समेत क्राइम ब्रांच टीम भी लगी हुई है, परंतु अभी तक पुलिस किसी अंतिम निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है। जबकि जिले के एसपी भी घटना स्थल का दौरा करके हत्यारों को शीघ्र पकड़ने का निर्देश दे चुके हैं। एसओ इटवा विजय बहादुर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है, शीघ्र ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।