Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: प्रदर्शन कर कांग्रेसियो ने सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थनगर। अनुसूचित जाति को गैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को भूमि बेचने के लिए डीएम से अनुमति लेने की अनिवार्यता समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध में जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा लाए जा रहे अनुसूचित जाति व जनजाति विरोधी नियम पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। काजी सुहेल अहमद ने कहा कि नियम के अनुसार जमीन बेचने के बाद अनुसूचित जाति के व्यक्ति के पास 3.125 एकड़ से कम जमीन होने पर डीएम जमीन बेचने की अनुमति नहीं देते हैं। प्रदेश सरकार इस नियम को समाप्त कर दलित विरोधी कार्य कर रही है। इस दौरान किरन शुक्ला, देवेंद्र कुमार, सादिक अहमद, रंजना मिश्रा, सतीश त्रिपाठी, राजन श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शकील अंसारी, होरी लाल श्रीवास्तव, ज्योतिमा पांडेय, सुदामा प्रसाद, रितेश त्रिपाठी उपस्थित थे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *