Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बाॅर्डर के बभनी में छापा, 50 बोरी यूरिया बरामद

सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के सीमा से सटे बभनी गांव में सोमवार देर शाम प्रशासन और मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापा मारा। मौके से एक घर में रखी डेहरी और अन्य स्थानों से 50 बोरी से अधिक यूरिया खाद बरामद किया गया। देर शाम तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही।

मोहाना थाना क्षेत्र के नेपाल बार्डर स्थित बभनी गांव में नेपाल ले जाने के लिए बड़ी मात्रा में यूरिया रखे जाने की थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी को सूचना मिली। मामले को संज्ञान में लेते हुए एडीएम सदर को अगवत कराया। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर डॉ. ललित कुमार मिश्र, तहसीलदार राम ऋषिरमन के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीएम की अगुवाई में बताए हुए स्थान पर छापा मारा गया तो घर के बाहर बरामदे में और कमरे में रखे डेहरी में यूरिया भरा हुआ मिला। एसओ जीवन त्रिपाठी के मुताबिक गांव निवारी हरिनरायण के घर पर छापा मारा गया है। यहां पर 50 बोरी से अधिक यूरिया बरामद किया गया है। उच्चाधिकारी के आदेशानुसार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सदर डॉ. ललित कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना पर छापा मारा गया है। यहां से बड़ी मात्रा में यूरिया मिला है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »