Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बिजली संकट से नाराज लोगों ने बांसी-बस्ती मार्ग पर लगाया जाम

सिद्धार्थनगर। बिजली गुल होने से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा शुक्रवार शाम फूट पड़ा। नगर से सटे मधुकपुर गांव के पास एनएच बांसी-बस्ती मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और कोतवाल के आश्वासन के बाद उपभोक्ता माने। लगभग 20 मिनट तक रहे जाम से राहगीरों को परेशानी हुई।

बिजली कर्मियों की ओर से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल चले जाने से कई स्थानों से बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है। शुक्रवार नगर से सटे मधुकरपुर गांव के लोग बिजली न आने से पानी की किल्लत, मोबाइल चार्ज और गर्मी से परेशान होकर बिजली निगम के खिलाफ आक्रोशित हो गए। सड़कों की संख्या में बांसी- बस्ती मार्ग पर जाम करके नारेबाजी करने लगे। सैकड़ों की संख्या में लोगों के सड़क पर उतर जाने से देखते ही देखते बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर डॉ. ललित कुमार मिश्र, कोतवाल सदर सतीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों लोगों ने खूब समझाया और जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार की बात कही। इसके बाद लोग माने और सड़क से हटे। इसके बाद सनई पेट्रोल पंप तक लगा लंगा जाम समाप्त हुआ। जाम लगभग 20 मिनट तक रहा। इससे फंसे हुए लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »