शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा चौराहे पर हुआ हादसा
तुलसियापुर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा चौराहे के पास बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों का जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
क्षेत्र के खरिकौरा गांव निवासी प्रशांत त्रिपाठी (27) व रवि त्रिपाठी (19) बुधवार रात आवश्यक कार्य के लिए चिल्हिया गए थे। बताया जा रहा है कि रात में लगभग पौने बारह बजे लौटते समय बढ़नी-शोहरतगढ़ मार्ग पर स्थित मड़वा चौराहे पर अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दोनों युवक घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे शोहरतगढ़ एसएचओ पंकज कुमार पांडेय व क्षेत्रीय लोगों ने दोनों को सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन दोनों को लेकर एक निजी अस्पताल में चले गए। वहां उनका इलाज हो रहा रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं।