Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बोर्ड के कॉल से रहें सावधान, साइबर ठग का हो सकता है नंबर

सिद्धार्थनगर। साइबर ठगों ने विद्यार्थियों को ठगने का नया तरीका खोजा ढूढ़ा। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा में अंक बढ़वाने के लिए फोन कर रहे हैं। इसके बदले में उनसे रुपयों की मांग की जा रही है। बोर्ड ने शिकायत मिलने पर सभी डीआईओएस को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों को जागरूक करने के लिए कहा है। जिससे कोई परीक्षार्थी ठगी का शिकार न हो। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों को अवगत कराते हुए कहा है कि ऐसी शिकायत मिलने पर केस दर्ज करवाएं।

साइबर ठग लोगों से रुपये ठगने के लिए नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं। इसीक्रम में अब ठगों ने परीक्षार्थियों को ठगने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को उनकी ओर से कॉल की जा रही है। फोन कर उन्हें परीक्षा में नंबर बढ़वाने का झांसा दे रहे हैं, इसके बदले में उनसे सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। इस तरह की कई शिकायतें जब यूपी बोर्ड के पास पहुंची तो विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस फ्राड के प्रति सतर्क करते हुए पत्र लिखा गया है। इसमें विद्यार्थियों को सतर्क एवं जागरूक करने के लिए कहा गया है। पत्र मिलने के बाद डीआईओएस ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों को अवगत कराते हुए निर्देश दिया है कि बच्चों को जागरूक करें। अगर इस प्रकार की कॉल आए तो उस पर ध्यान न दें। उसकी शिकायत करें, जिससे कार्रवाई हो सके। बोर्ड की ओर से इस प्रकार से किसी बच्चे को कॉल नहीं किया सकता है। यह साइबर ठगों का ठगने का नया तरीका है। इस संबंध में डीआईओएस अवधेश नारायण मौर्य ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा परीक्षार्थिंयों को कॉल कर नंबर बढ़वाने का झांसा दिया जा रहा है। इस तरह कोई भी नंबर नहीं बढ़वा सकता है। यदि परीक्षार्थियों के पास इस तरह के काल आते हैं तो इस पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायती आती है तो केस दर्ज करवाया जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »