इटवा। थाना क्षेत्र के चौखड़ा बाजार में सोमवार को भटकती मिली एक तीन वर्षीय बच्ची को इटवा पुलिस ने उसके परिजनों से मिला दिया। भटकी हुई बच्ची के मिलने के बाद परिवार के लोग खुश हो गए।
सोमवार को एसआई बृजेश कुमार पांडेय, आरक्षी राम प्रवेश यादव, हरीश साहनी, महिला आरक्षी तृप्ति चौबे व अंजली यादव की टीम को इटवा कस्बे में भ्रमण के दौरान चौखड़ा बाजार में एक दुकान पर तीन वर्षीय बच्ची मिली। उसके माता-पिता उससे बिछड़ गए थे।
बालिका ने अपना नाम परी व पिता का नाम संदीप बताया। स्थानीय लोगों को बुलाकर बालिका की पहचान कराने की कोशिश की गई। इसी दौरान चौखड़ा बैंक से कार्य निपटाकर पहुंचे त्रिलोकपुर थाने के बड़हरा गांव निवासी संदीप व माता शशिकला ने बताया कि बैंक में कार्य के दौरान ध्यान न देने की वजह से बच्ची बाहर निकल गई थी। अपने माता पिता की पहचान करने पर बालिका को स्थानीय लोगों की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया।