Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: महिला आरक्षियों के कार्यों को एडीजी ने सराहा

सिद्धार्थनगर। आदर्श थाना शोहरतगढ़ का बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना के महत्वपूर्ण अभिलेखों को देखकर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। पुलिस महकमा में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। इसके बाद थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने ऑपरेशन शिकंजा, ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन दृष्टि, ऑपरेशन कवच आदि के बारे में पुलिसकर्मियों से जानकारी लेकर गतिविधियों के सुचारू संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने थाना पर आने वाले फरियादियों के अभिवादन में किसी प्रकार की कोई कमी न होने देने का निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायत को निष्पक्ष तरीके से निस्तारण किया जाए। थाना पर स्थापित महिला पुलिस बीट के आरक्षी साधना यादव, प्रज्ञा पटेल, अनुपम, वंदना व साधना आदि लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने महिलाओं, बालिकाओं की समस्याओं के निस्तारण ठीक ढंग से करने की बात कही। महिला बीट के अभिलेखों व कार्यों की समीक्षा पर महिला आरक्षियों को धन्यवाद कहा। अपर पुलिस महानिदेशक कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मी सदैव सजग रहें और ऑपरेशन की गतिविधियों को तेज रखें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, एडिशनल एसपी सिद्धार्थ, पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, उपनिरीक्षक बृजेश सिंह, दुर्गेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »