सिद्धार्थनगर। साहब, 15 दिन पहले घर वाले बहुत मार मारे थे, तीन बार थाने पर आई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिला पुलिस के पास भी गई, लेकिन निराशा हाथ लगी। किसी ने कोई मदद नहीं की तो थक हार कर मायके चली गई। यह आरोप उसका थाना क्षेत्र के कर्मा निवासी लक्ष्मी पत्नी राधेश्याम का है।
बृहस्पतिवार को लक्ष्मी के साथ हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटना के 15 दिन बाद पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। यह समझ से परे है कि पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है या सिर्फ खानापूर्ति। उसका थाने में दिए तहरीर में लक्ष्मी ने आरोप लगाया है कि देवर श्यामकुमार, देवरानी तारा के साथ घर के अन्य सदस्यों ने उसे मारा पीटा व घर से बाहर कर दिया। इसकी शिकायत लेकर जब वह थाने आईं तो वहां आरोपित लोग पहले से मौजूद थे जिस कारण पुलिस ने उसे टरका दिया। मारपीट की घटना का वीडियो भी पुलिस को दिखाया, न्याय मिलता न देख वह पहले जिला मुख्यालय पर गई और फिर वहीं से मोहाना थानाक्षेत्र स्थित अपने मायके रामनगर चली गई। बृहस्पतिवार को जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस उसे खोज तहरीर ले कार्रवाई में जुट गई है। प्रभारी एसओ राम जी यादव ने बताया कि लक्ष्मी की तहरीर पर देवर श्याम सुंदर, देवरानी तारा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।