सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में बिस्कोहर में कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर नगर के पश्चिम मोहल्ला निवासी राजा ने रविवार को त्रिलोकपुर पुलिस को शिकायती पत्र दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि मोहर्रम पर्व के सातवीं व दसवीं को मोहल्ले से निकलने वाले सद्दा व ताजिया जुलूस में मोहल्ले की एक महिला के कहने पर कुछ युवक डीजे बजाना चाहते थे। जिसका उसने विरोध किया था, उसी बात को लेकर रविवार सुबह उक्त लोगो ने लाठी, डंडा, ईंट व कुदाल लेकर उसके घर पहुंच जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगो ने बीच बचाव किया। आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं कर मामले में सुलह करा दिया। जिसके बाद वह घर पहुंचा तो विपक्षी उस पर दोबारा हमला कर मारपीट दिए। त्रिलोकपुर एसओ सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संवाद