Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: रंजिश में किए गए हमले में घायल व्यक्ति की मौत

सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नावडीह गांव में तीन दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति की सोमवार की देर रात गोंडा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। साथ ही नामजद चार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है।

क्षेत्र के नावडीह गांव निवासी निबाऊ यादव और गांव के एक व्यक्ति से लंबे समय से बच्चों को लेकर विवाद चल रहा था। 15 जुलाई की रात को निबाऊ यादव (55) गांव के एक परिचित के बुलाने पर उसके घर मिलने गए थे। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उनपर हमला कर दिया था। मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना में निबाऊ यादव के सिर व गर्दन पर गंभीर चोटें आई थीं। परिवार के लोग घायल को उपचार के लिए सीएससी इटवा के बाद गोंडा स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए थे। जहां उनका उपचार चल रहा था। इधर घटना के दिन ही निबाऊ यादव के बड़े भाई भूर्रे यादव ने चार हमलावरों गांव निवासी शेष राम यादव, बेलाऊ, नरदाहे यादव व चिन्नीलाल के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज कराया था। सोमवार देर रात ऑपरेशन के दौरान गंभीर रूप से घायल निबाऊ की मौत हो गई। जानकारी होते ही पत्नी सावित्री देवी सहित परिजनों के रोने- बिलखने से चीख पुकार मची रही। व्यक्ति के मौत की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह डुमरियागंज सीओ सुजीत कुमार राय और त्रिलोकपुर एसओ सूर्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस टीम भी तैनात की गई है। इस संबंध में त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि 15 जुलाई की रात को हुई घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई भूर्रे यादव द्वारा चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। इलाज के दौरान निबाऊ की मौत की जानकारी होने पर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही नामजद हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खेती कर परिवार चलाते थे निबाऊ
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नावडीह गांव निवासी निबाऊ की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। घटना के बाद से उनका इलाज चल रहा था और सोमवार रात में मौत होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, हर आने वाले हर व्यक्ति की आंखें नम हो जा रहीं थीं। क्षेत्र के नावडीह गांव निवासी निबाऊ यादव के दो बेटे व तीन बेटियां हैं। जिनमें से एक बड़े की शादी हो गई है। बाकी एक बेटा अखलेश (17) व तीन बेटी बिट्टी (18) सोमनी (16) व किन्नी (12) है। निबाऊ खेती किसानी करके अपने परिवार की आजीविका चलाते थे।
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »