सिद्धार्थनगर। पथरा थाना क्षेत्र के टेढिय़ा पुल पर सिद्धार्थनगर जा रही रोडवेज बस में सामने से बाइक लेकर आ रहे बाइक सवार सहित घुस गए। घटना सोमवार सुबह लगभग नौ बजे के आसपास की है। घायलों को बांसी पीएचसी ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ।
सिद्धार्थ नगर डिपो की रोडवेज बस डुमरियागंज से सिद्धार्थनगर जा रही थी। अभी वह टेढि़या पुल पर पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे क्षेत्र के रेहरा निवासी विकास साहनी व सत्यम साहनी बाइक सवार ब संतुलन खो बैठे और बस के अगले हिस्से में घुस गए। इस घटना में दोनों जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए लेकर बांसी पीएचसी लेकर गये। जहां उनका उपचार चल रहा है। संवाद