पथरा। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बुधवार को पथरा बाजार थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। पुराने भवन के बाहर लटके बिजली के तार को सही कराने को कहा गया। पुलिस की कार्यप्रणाली से वह संतुष्ट दिखे।
एएसपी सिद्धार्थ ने नव निर्माणाधीन आरक्षी आवास, मालखाना, कार्यालय का निरीक्षण किया। फाटक व जंगलों में कुंडी आदि मानक के अनुरूप न पाए जाने पर थानाध्यक्ष राजकुमार राजभर को कार्यदायी संस्था से मुकम्मल काम कराने के लिए निर्देश दिया। फालोअर से मेन्यू के बारे में पूछा तो वह सही जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस कर्मियों से असलहों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सावधानियों को बताया। इस दौरान उप निरीक्षक जावेद अहमद, राघवेन्द्र यादव, सत्यदेव, दयाशंकर तिवारी, वीरेंद्र सिंह, राहुल मौजूद रहे।