Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: विवाद पर सफाई कर्मी पहुंचे थाने, किया समझौता

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद में तैनात एक सफाई कर्मचारी से सोमवार को एक मोहल्ले में सफाई को लेकर एक व्यक्ति से विवाद हो गया। दोपहर में सभी सफाई कर्मचारी सदर थाने में पहुंच गए। यहां कुछ देर कार्रवाई की मांग चली। इसके बाद आपस में सुलह कर लिए।

नगर पालिका ओर से रखे गए सफाईकर्मी सुबह और शाम को शहर में सफाई करते हैं। बताया जा रहा है कि सुबह उसका रोड पर सफाई करते समय एक सफाई कर्मी से किसी का विवाद हो गया। उसे दूसरे पक्ष ने पीट दिया। दोपहर में उसने अन्य सफाई कर्मचारियों को जानकारी दी तो वे कार्रवाई के लिए सदर थाने पहुंच गए। यहां कुछ देर चली वार्ता के बाद दोनों ने समझौता कर लिया। इसके बाद कर्मचारी लौट गए। इस संबंध में शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की शिकायत लेकर सफाई कर्मचारी थाने पर आए थे। कुछ देर बाद बात करके दोनों ने सुलह कर लिया। अगर कहते तो कार्रवाई की जाती।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »