सिद्धार्थनगर। गुरु गोविंद स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में हुए राज्य स्तरीय बेसिक क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिले की बालिका टीम विजेता बनी। अंडर-12 वर्ग में जिले की बेटियों ने लगातार तीसरी बार प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। इस खुशी में खेल प्रेमियों ने सोशल मीडिया में उनकी फोटो भेजकर शुभकामनाएं दीं।
कंपोजिट विद्यालय रेहरा की टीम ने बस्ती मंडल की ओर से खेलते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षक अरविंद गुप्ता वॉलीबॉल में पारंगत बना रहे हैं। इनकी जीत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पांडेय ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।
जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि टीम ने शशिकला, जानकी, हेमावती, अनन्या, संजनी, संध्या, कविता, सुधा, रोशनी, अंजलि, संजना व पल्लवी ने बेहतर प्रदर्शन किया। इनमें कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा, उनके आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।