भारतभारी। क्षेत्र के न्याय पंचायत परसा इमाद स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी व संकुल प्रभारी सत्य नारायण प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने घर-घर शिक्षा का दीप जलेगा अंधकार और अज्ञान मिटेगा, आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल चलकर नाम लिखाओ आदि नारों के जरिए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। अंत में सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल हकीम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दिनेश सिंह, अखिलेश चौधरी, राम नरायन दुबे, अब्दुल मारूफ, श्रीचंद, अष्टभुजा पांडेय, इसरार अहमद, रमेश चंद्र चौधरी, सलमान अंसारी आदि मौजूद रहे।
