Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, फंदे से लटका मिला शव

सिद्धार्थनगर। पथरा थाना क्षेत्र के सेहरी बुजुर्ग गांव में रविवार को संदिग्ध हाल में एक विवाहिता की मौत हो गई। कमरे में छत के कुंडे से फंदे के सहारे लटकता हुआ उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्र के सेहरी बुजुर्ग निवासनी पूजा यादव (30) पत्नी प्रकाश यादव अपने बीमार सास ससुर व देवर और अपने एक वर्षीय पुत्र के साथ रहती थी। जबकि पति रोजी रोटी के जुगाड़ में 15 दिन पहले पूना गया था। सास ससुर ने बताया कि पूजा रविवार की दोपहर हम दोनों को खाना खिलाने के बाद अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद बच्चे की रोने की आवाज पर गांव की किसी महिला ने कमरे के पास जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था और पूजा की लाश छत की कुंडे से फंदे के सहारे लटक रहा था। नीचे बैठा पूजा का एक वर्षीय लड़का रो रहा था। जिसके बाद यह खबर गांव में फैल गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दी। फोरेंसिक टीम के जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पथरा बाजार अजय कुमार यादव ने बताया कि देवर मुकेश यादव की तहरीर पर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »