Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सहकारी समितियों के संचालक सदस्य पद पर हुआ नामांकन

सिद्धार्थनगर। जिले के सभी 123 साधन सहकारी समितियों में डेलीगेट (संचालक सदस्य) पद के लिए मंगलवार को नामांकन होना था। इसमें डुमरियागंज के शाहपुर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर सचिव के नहीं पहुंचने से नामांकन करने आए किसान दिन भर इंतजार के बाद वापस लौट गए। एसडीएम डुमरियागंज कुणाल ने बताया कि यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है। शेष सहकारी समितियों के संचालक सदस्य पद पर नामांकन हुआ।

समितियों के बोर्ड गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत सभी समितियों के डेलीगेट पद के लिए नामांकन होना था। शाहपुर प्रतिनिधि के अनुसार किसान सेवा सहकारी समिति डुमरियागंज में डेलीगेट पद के लिए नामांकन करने को किसान सुबह से ही पहुंच गए थे, लेकिन समिति के सचिव नहीं पहुंचे। किसानों का कहना था कि नामांकन के लिए आवश्यक प्रपत्र व सामग्री सचिव को उपलब्ध कराया गया था, लेकिन तय समय के बीच सचिव अनुपस्थित रहे। जिसके कारण निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। मौके पर मौजूद राजू श्रीवास्तव, सपा नेता चिनकू यादव, रघुनंदन पांडेय, बालेश्वर दूबे, मनोज श्रीवास्तव ने इसे लापरवाही बताते हुए दोषी कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। एसडीएम डुमरियागंज कुणाल ने कहा कि अन्य स्थानों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई है, लेकिन किसान सेवा सहकारी समिति का नामांकन प्रक्रिया स्थगित कर दिया गया है। आगे जो तिथि निर्धारित होगी, उसकी सूचना दी जाएगी। एआर कोआपरेटिव वकील वर्मा ने बताया कि डेलीगेट चुनाव के बाद इन समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का 19 मार्च को चुनाव होगा।

—-
यहां दाखिल हुए नामांकन पत्र
लोटन प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के खखरा बुजुर्ग, सेमरहना, बनियाडीह, केसारी,गढमौर, हरवंशपुर, मुडिला अदाई के साधन सहकारी समितियों पर डेलीगेट के लिए नामांकन हुआ। जिन समितियों में निर्धारित सीट से अधिक पर्चे दाखिल हुए वहां 18 मार्च को चुनाव होगा। अन्य कई स्थानों पर निर्विरोध निर्वाचन होगा। इसी के साथ उसका ब्लॉक में महुलानी स्थित कुंआहाटा समिति पर डेलीगेट का नामांकन हुआ। बर्डपुर प्रतिनिधि के अनुसार साधन सहकारी समिति बर्डपुर में पिपरसन, अलीदापुर आदि समितियों पर डेलीगेट पद के लिए नामांकन हुआ।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »