शिक्षकों की लग रही ड्यूटी, बनाए गए हैं तीन केंद्र, 18 से होगी जांच
सिद्धार्थनगर। बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। सीसी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन का कार्य होगा। शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालयों से विषय के प्रवक्ता की सूची मांगी जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा के एक सप्ताह होते ही मूल्यांकन की तैयारी तेज हो गई है। 18 मार्च से शुरू होने वाले मूल्यांकन कार्य को देखते हुए तीन विद्यालय केंद्र बनाए गए हैं, जो सीसी कैमरे से लैस रहेंगे। हालांकि अभी तक जनपद में मूल्यांकन करने के लिए किसी जनपद से कॉपी नहीं आई है, लेकिन तिथि घोषित होने के बाद विभागीय तैयारी तेज हो गई है।
मूल्यांकन केंद्र बने विद्यालयों में सीसी कैमरे आदि दुरुस्त किए जा रहे हैं। इसके साथ ही विषय के प्रवक्ता की विद्यालयों से सूचना मांगी गई है। वहां से सूची आने के बाद स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद चयनित होने वाले शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे मूल्यांकन में किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्य ने बताया कि मूल्यांकन की तिथि घोषित हो गई है। शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया शुरू चल रही है।
इन केंद्रों पर होगा कार्य
शिक्षा विभाग के मुताबिक जनपद में तीन मूल्यांकन केंद्र बने हैं। इसमें रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी और शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में हाईस्कूल का मूल्यांकन होगा। जबकि तिलक इंटर कॉलेज बांसी में इंटरमीडिएट की कॉपी का मूल्यांकन किया जाएगा।
पोर्टल पर अपलोड रहेगा शिक्षकों का डाटा
परीक्षा का मूल्यांकन पारदर्शिता पूर्ण तरीके से हो और सवाल न उठे, इसके लिए कई प्रकार से सख्ती रहेगी। कॉपी के मूल्यांकन पर सवाल उठाने जैसे अगर भविष्य मामले आते हैं, उससे निपटने के लिए मूल्यांकन करने वाले शिक्षक का पूरा ब्योरा रखा जाएगा।