Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: स्वागत से खुश दिखा कोरियाई बौद्ध भिक्षुओं का दल

इटवा। दक्षिण कोरिया की सागवाल समिति की तरफ से भारत के बौद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकला 200 बौद्ध भिक्षुओं का दल शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे बढनी ब्लॉक के सूर्या महाविद्यालय परसा से चलकर इटवा क्षेत्र के कोपवा टीला ग्राम जिगिना माफी पहुंचा। यहां उनका स्वागत तहसीलदार इटवा धर्मवीर भारती एसीओ हरीशचंद्र व एसडीएम इटवा कर्मेंद्र ने किया। शुक्रवार को जिगिना माफी पहुंचे कोरियाई दल का इन अधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कोरियाई बौद्ध भिक्षुओं का जगह-जगह फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। कोरियाई दल स्वागत से काफी खुश दिखा। उन्होंने भारत के लोगों की प्रशंसा की। कोरियाई बौद्ध भिक्षुओं का दल शाम पांच बजे कोपवा टीले के पास स्थित मैदान में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद अस्थाई टेंट में आराम करने चले गए। 2.30 बजे रात को कोरियाई बौद्ध भिक्षुओं का दल बिस्कोहर होते हुए जनपद बलरामपुर की सीमा में प्रवेश करते हुए जैतापुर से आगे सदवापुर के लिए प्रस्थान कर गया।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »