Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: हाथ मिलाना छोड़िए, करिये नमस्कार

सिद्धार्थनगर। एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। कोराना संक्रमण काल की तरह अब फिर लोगों को हाथ मिलाने से बचना होगा, साथ ही उसी तरह की सावधानियां भी बरतनी होंगी। हालांकि गाइडलाइन जारी होने के बाद भी जिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को कोई जागरूकता नजर नहीं आई।

कागजों में जिला अस्पताल में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन ओपीडी गेट पर बिना मास्क के पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों को इसके लिए कोई टोकते हुए नहीं दिखा। सीएमओ डॉ. बीके अग्रवाल ने बताया कि इंफ्लूएंजा वायरस से बचाव की गाइडलाइन आ गई है। सभी अस्पतालों में गाइडलाइन भेजकर इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है।

इन बातों पर दें ध्यान
सर्दी-जुकाम के बाद सांस लेने में अधिक तकलीफ हो तो डॉक्टर को दिखाएं
गंभीर रूप से बीमार, गर्भवती व मोटापा वाले मरीज में लक्षण दिखे तो अस्पताल ले जाएं
हाथ न मिलाए, हाथ को सैनिटाइज करें
सर्दी-जुकाम है तो भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं
मास्क लगाएं और सार्वजनिक दूरी बनाने की आदत डालें
———
लक्षण मिलने पर लेंगे सैंपल
महामारी रोग विशेषज्ञ समीर कुमार सिंह ने बताया कि इंफ्लूएंजा वायरस के लक्षण दिखने पर मरीजों का सैंपल लिया जाएगा। जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे जाएंगे। जिन लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, उन लोगों को ज्यादा बचाव करना चाहिए। फिलहाल जिले में इस वायरस के एक भी केस नहीं है।
———–

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »