सिद्धार्थनगर जिले में खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलहरा भगतपुरवा गांव में शुक्रवार शाम पानी वाले मोटर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक नहाने जा रहा था, तभी करंट की चपेट में आया और यह घटना हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के बेलहरा गांव निवासी धनंजय मिश्र (23) पुत्र सरोज कुमार मिश्र गर्मी से व्याकुल होकर घर में स्नान करने के लिए गया था। हैंडपंप में बिजली का मोटर लगा हुआ था। पानी के लिए बोर्ड में लगा बटन दबाया तो बिजली नहीं थी और वह बटन ऑफ करना भूल गया। जिससे वह नल चलाकर पानी निकलने लगा।
उसी दौरान एकाएक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई और नल में करंट उतर गया। इससे धनंजय करंट की चपेट में आ गया। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते और चीख सुनकर बिजली की आपूर्ति को बंद करते वह पूरी तरह से झुलस चुका था। परिवार के लोग लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।