Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: होली पर खूब उड़े अबीर-गुलाल, रंगों की हुई बौछार

जिले में धूमधाम से मनाया गया होली, डीजे की धुन पर थिरके युवा

सिद्धार्थनगर। जिले में बुधवार को रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया। फाग गीत गाते हुए अबीर-गुलाल उड़ाए गए, रंगों की बौछार हुई। सुबह से दोपहर तक युवाओं ने खूब मस्ती की, वहीं दोपहर बाद महिलाओं ने एक दूसरे के घर जाकर अबीर लगाकर होली की बधाई दी।
सांसद जगदंबिका पाल, डीएम संजीव रंजन, एसपी अमित कुमार आनंद ने शहर में भ्रमण कर लोगों को होली की बधाई दी।
जिले में कुछ स्थानों पर होली के दो दिन पहले सोमवार और कुछ स्थानों पर मंगलवार रात होलिका दहन हुआ था। होली पर सुबह लोगों ने होलिका दहन की राख लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। ग्रामीण क्षेत्रों में फगुआ गीतों की गूंज रही। गांव में कई मंडली सुबह से ही फाग गीत और जोगिरा गाते हुए होली के रंग में मदमस्त झूमते दिखे। बच्चों की टोलियों ने आते-जाते लोगों पर रंग और गुलाल बरसाया। कई जगहों पर लोगों ने कुर्ताफाड़ होली भी खेली। कई जगहों पर डीजे के धुन पर युवकों की टोली मस्ती के आलम में झूमते नजर आए।

पुलिस लाइंस एवं थानों में होली मिलन समारोह
होली त्योहार के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पुलिस लाइंस समेत जिले के सभी थानों में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। डीएम संजीव रंजन और एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिसकर्मियों को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। महिला थाने में एसओ मीरा चौहान समेत पुलिसकर्मियों ने पूरे उत्साह से एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया।

Rate this post
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »