सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा के जवानों चेकिंग दौरान शुक्रवार शाम को दो नेपाली नागरिकों को पकड़ा। उनके कब्जे से 1.38 लाख रुपये भारतीय मुद्रा बरामद की गई। पूछताछ में रुपये के संबंध में कागजात न देने पाने के कारण कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसबी 43वीं वाहिनी कमांडिंग अधिकारी आरके डोगरा ने बताया की हमें जानकारी मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 544/36 के समीप ककरहवा चेक पोस्ट के रास्ते भारतीय मुद्रा की अवैध तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी सचिन कुमार के नेतृत्व में चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात आरक्षी महेंद्र कुमार और आरक्षी परमेश्वर कुमार यादव को सूचित कर चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वाले लोगों की गहन रूप से तलाशी ली जाने लगी। इसीक्रम में चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने देखा कि दो व्यक्ति बाइक से भारत से नेपाल की तरफ जा रहे थे। संदेह के आधार पर जवानों ने उन व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली। जिससे मोटरसाइकल चालक अब्दुल अजीम जोल्हा निवासी गंवरिया थाना लुम्बिनी की जेब से एक लाख रुपये। उसके साथी फुजेल अहमद निवासी इकला थाना लुंबिनी की जेब से 38500 रुपये बरामद किए गए। दोनों व्यक्तियों के पास से प्राप्त भारतीय मुद्रा से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं था। पूछताछ करने के बाद ककरहवा कस्मट को सुपुर्द कर दिया गया।