सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के होरलापुर गांव में रास्ते को लेकर पूर्व में हुए विवाद ने शुक्रवार शाम को बड़ा रूप ले लिया। इसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर मारपीट करने पहुंच गया। इससे गांव के लोग आक्रोशित हो गए और मारपीट करने वाले व्यक्ति के घर से निकल रही बरात को रोक दिया। मौके पर पहुंचे एसओ मिश्रौलिया पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए घेर लिया। हालांकि पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें भीड़ से बचा लिया, नहीं तो भीड़ के आक्रोश का शिकार हो सकते थे। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में छह थानों की फोर्स पहुंच गई है। मारपीट के इस घटना में दोनों पक्ष के पांच नौ लोगों को चोट आई है। उन्हें बांसी सीएचसी पर इलाज के लिए भेजवाया गया। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं पड़ी थी।

Siddharthnagar News: रास्ते के विवाद में मारपीट, एक घंटे बरात रोकी
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- भाई ही बन गया बहन का कातिल, हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंका; वजह कर देगी हैरान
- Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
- Siddharthnagar News: मदरसा शिक्षक पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
- मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद
- Siddharthnagar News: प्रशासन ने छापा मारकर मरिया हॉस्पिटल को किया सील