Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: रास्ते के विवाद में मारपीट, एक घंटे बरात रोकी

सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के होरलापुर गांव में रास्ते को लेकर पूर्व में हुए विवाद ने शुक्रवार शाम को बड़ा रूप ले लिया। इसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर मारपीट करने पहुंच गया। इससे गांव के लोग आक्रोशित हो गए और मारपीट करने वाले व्यक्ति के घर से निकल रही बरात को रोक दिया। मौके पर पहुंचे एसओ मिश्रौलिया पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए घेर लिया। हालांकि पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें भीड़ से बचा लिया, नहीं तो भीड़ के आक्रोश का शिकार हो सकते थे। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में छह थानों की फोर्स पहुंच गई है। मारपीट के इस घटना में दोनों पक्ष के पांच नौ लोगों को चोट आई है। उन्हें बांसी सीएचसी पर इलाज के लिए भेजवाया गया। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं पड़ी थी।

क्षेत्र के होरलापुर गांव निवासी नंदू निषाद और अंबरीश यादव से रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग चोटिल हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके चालान कर दिया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अंबरीश के भाई गिरीश के लड़के की शादी थी और बरात निकलने वाली थी। नंदू का आरोप है कि उसके घर पर रिश्तेदार जुटे हुए थे। उन्हीं के बल पर वह घर पर चढ़ आया और उसके साथ कुछ लोग और पहुंच गए। लाठी डंड़े से दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। यह देख निषाद बिरादरी के लोग भी आक्रोशित हो गए और दौड़ा लिए। सभी लोग घर पर भाग गए। मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। इसी बीच मिश्रौलिया पुलिस पहुंच गई। उधर आक्रोशित लोग बरात नहीं निकलने दे रहे थे। मौके पर पहुंचे मिश्रौलिया एसओ को देखते ही निषाद परिवार के लोग आक्रोशित हो गए और जातीय पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए एसओ को घेर लिए। मारने पीटने की नौबत आ गई थी, लेकिन पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाई और किसी तरह से भीड़ से बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बची। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए एसओ कठेला समय माता थाना संतोष कुमार यादव, एसओ गोल्हौरा बालजीत राव डायल-112 की तीन गाड़ी और थाने की पुलिस पहुंच गई। दोनों तरफ तनातनी का माहौल बना रहा। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही सीओ इटवा जयराम भी पहुंच गए। वह लोगों को मनाने में जुटे रहे। मारपीट में पहले पक्ष से नंदू, फूलमती पत्नी दलसिंगार, उसकी पुत्री बबिता, संजय, प्रदीप और मुरली को चोटे आई हैं। अन्य लोगों के घायल होने की आशंका है। वहीं दूसरे पक्ष क अंबरीश यादव, जगदीश यादव, मनोज यादव और प्रीती को चोट आई है। घायलों को बांसी सीएचसी पहुंचवाया।


पुलिस ने समझाकर बरात भेजवाई
मारपीट के बाद ग्रामीणों ने बरात को रोक लिया था। तीन थानों की पुलिस टीम के पहुंचने के बाद लोगों को किसी तरह से समझाया फिर बरात जा सकी। शादी अंबरीश के भाई गिरीश यादव के लड़के की है। जो संतकबीरनगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के राजघाट गांव के लिए गई है।

गांव में छावनी में तब्दील
विवाद की सूचना पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिश्रौलिया, कठेला समय माता थाना, शोहरतगढ़, गोल्हौरा, जोगिया और बांसी कोतवाल सहित पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। गांव के हर गली में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।वहीं शाम आठ बजे एएसपी सिद्धार्थ ने भी गांव में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।


बोले अधिकारी
रास्ते के विवाद के लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

– जयराम, सीओ इटवा

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »