सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के हिजुरा चौराहे के पास शुक्रवार की शाम को साइकिल व बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम मगराव निवासी जगदेव अपनी दादी सोहरता (70) को साइकिल से नजदीकी बाजार मन्नीजोत से सामान खरीद कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी। घटना के बाद साइकिल पर बैठी सोहरता नीचे गिर गईंं और उन्हें गंभीर चोट आई। जबकि जगदेवा के साथ दोनों बाइक सवार संदीप व बहादुर भी घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी सिरसिया ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में एसओ सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली मिली है।