सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के सड़वा तिराहा के पास बुधवार रात डुमरियागंज से लौट रहे बाइक सवार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गए। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए, उन्हें इटवा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।क्षेत्र के गुलरिहा गांव निवासी फुरकान (19) इटवा थाने के ग्राम सुहेलवा चरखवा में अपने ननिहाल में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार रात लगभग 12 बजे अपने मामा के लड़के आबिद (18) व बुआ के लड़के अल्तमश (20) के साथ डुमरियागंज से एक ही बाइक से लौट रहे थे। तीनों सड़वा तिराहे से आगे धर्मकांटे के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सहित घुस गए। टक्कर इतनी तेजी थी कि फुरकान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हादसा देखकर मौके पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तीनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देने के साथ ही शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी एसओ इटवा ओपी तिवारी का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। ट्रक को कब्जे में लेकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।