मिश्रौलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैजनथा गांव के टोला बैलिहवा में रविवार को एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई, जबकि उसी गांव के युवक की फंदे से लटक कर मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को इस संबंध में किसी तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।
क्षेत्र के बैजनथा बैलहिवा गांव निवासी दुर्गावती (30) पत्नी ओमप्रकाश बच्चों के साथ घर पर थी, जबकि पति मुंबई में रहता है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद नागचोरी गांव निवासी मृतका का भाई संतोष शव को लेकर घर चला गया। रात में पुलिस को सूचना दी कि कोई जहरीला पदार्थ खा लेने से उसकी बहन की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं देर रात गांव निवासी गांव के ही मिट्ठू (20) पुत्र रामसमुझ की कमरे में छत के कुंडे से गमछा के सहारे फंदे से लटका शव मिला। पिता की सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शव को फंदे से उतरवाया। इसके बाद पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता रामसमुझ के मुताबिक उसके पांच पुत्र हैं। इसमें यह सबसे छोटा था। इधर- उधर मजदूरी करता था। इस संबंध में एसएचओ मोती लाल यादव ने बताया कि दोनों मामलों में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों परिवार की ओर से केवल सूचना दी गई है। कोई तहरीर नहीं मिली है।