बर्डपुर। कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के मोहनजोत चौराहे पर सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। जिसकी पहचान मोहन (25) निवासी पलटा देवी थाना चिल्हिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पलटादेवी निवासी मोहन किसी काम से बर्डपुर आ रहा था। अभी वह कि मोहनाजोत चौराहे के पास पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में कपिलवस्तु कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि घटना जानकारी मिली है, इलाज चल रहा है। संवाद

Siddharthnagar News: सड़क हादसे में युवक जख्मी
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- क्रय केंद्रों पर सन्नाटा, तस्करी कर नेपाल पहुंच रहा भारत का गेहूं
- सिद्धार्थनगर जिले में अंतिम समय तक एक-एक वोट सहेजने में जुटे रहे प्रत्याशी
- Siddharthnagar News: थम गया चुनाव प्रचार, घर-घर पहुंच मतदाताओं को सहेजते रहे दिग्गज
- Siddharthnagar News: स्वास्थ्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर रहा जोर
- कोटे की दुकान पर आज से मिलेगा नि:शुल्क राशन