Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: दो केंद्रों पर 1352 परीक्षार्थियों ने दिया नीट

सिद्धार्थनगर। जिले में दो केंद्रों पर रविवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नीट (यूजी)-2023 का आयोजन किया गया। दोनों परीक्षा केद्रों पर 1370 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, इनमें से 1352 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 18 ने परीक्षा छोड़ दी।

नीट से पहले छात्र-छात्राओं की मौसम ने परीक्षा ली। 38 डिग्री से अधिक तापमान के बीच कड़ी धूप में जांच के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं को धैर्य की परीक्षा देनी पड़ी, जबकि परीक्षा समाप्त हुई तो जाम से जूझना पड़ा। शहर के सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में 864 परीक्षार्थी व सरला पब्लिक स्कूल में 506 परीक्षार्थियों को दिन में दो बजे से शाम 5:20 बजे तक परीक्षा हुई। इसमें दोनों केंद्रों पर 18 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सरला पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कामाख्या सिंह ने बताया कि दोनों केंद्रों पर 1370 को परीक्षा देनी थी। 1352 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है, जबकि 18 ने परीक्षा छोड़ दी है।

जीव विज्ञान के के सवालों ने उलझाया
नीट परीक्षा में 90 प्रश्न जीव विज्ञान से थे, जबकि फिजिक्स और कमेस्ट्री में 45-45 प्रश्न थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को रविवार के अवकाश के दौरान भी बाहर जाने की अनुमति नहीं थी।

बॉयोलॉजी के प्रश्न कठिन थे, लेकिन फिजिक्स के प्रश्न आसान थे। रसायन विज्ञान के प्रश्न सामान्य थे। पेपर अच्छा हुआ।
– कुणाल

नीट का पेपर अच्छा रहा। पिछले साल की तरह ही पेपर का पैटर्न रहा। धूप और जाम के कारण भी परेशानी हुई।
– राहुल यादव