Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 15 हजार का इनामी गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाने की पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले 15 हजार के इनामी गैंगस्टर को सोमवार को क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे के पास से दबोच लिया। पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा छत्रपाल सिंह ने बताया कि बलवंत निवासी सोनौली नानकार थाना मिश्रौलिया शराब तस्कर है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में कई मुकदमे दर्ज थे। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। साथ ही उस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली के बलवंत क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे के पास मौजूद है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आता हुआ देखकर उसने भागने की कोशिश की। पर जवानों ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »