Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: आज से दो दिन बंद रहेगी ओटी, टलेगी 40 से अधिक सर्जरी

सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त जिला अस्पताल में शनिवार से दो दिन इमरजेंसी सर्जरी भी नहीं हो पाएगी। अस्पताल में दो दिन बेहोशी के डॉक्टर नहीं रहेंगे और 40 से अधिक सर्जरी टलने की आशंका है। सबसे अधिक समस्या सिजेरियन डिलीवरी में होगी। मेडिकल कॉलेज से रेफर होने के बाद मरीजों को दूसरे जिले या निजी अस्पतालों में जाना मजबूरी होगी, जबकि कुछ डिलीवरी में इमरजेंसी सर्जरी करनी होती है।

मेडिकल कॉलेज में बेहोशी के दो डॉक्टर ही थे। डॉ. एससी प्रसाद शुक्रवार को रिटायर हो गए, जबकि डॉ. विजय दुबे पहले से ही दो जुलाई तक अवकाश पर हैं। इस कारण एक व दो जून को बेहोशी के डॉक्टर नहीं रहेंगे। ओटी और लेबर रूम के गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है कि दो दिन सर्जरी नहीं हो पाएगी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एक झा ने बताया कि उन्होंने बेहोशी के डॉक्टरों के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं सीएमओ को पत्र लिखा है, लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो सके। इस कारण रूटीन सर्जरी बंद हो गई, जबकि सबसे अधिक समस्या सिजेरियन डिलीवरी में होगी, क्योंकि डॉक्टर जोखिम नहीं लेंगे और सर्जरी नहीं की स्थिति में ऐसे केस भी रेफर होंगे, जो नार्मल हो सकते हैं।

हर दिन होती है इतनी सर्जरी
गायनिक- 4-7
आर्थो- 3-5
जनरल सर्जरी- 8-12
ईएनटी- 2-5
सीएमओ के अधीन चार डॉक्टर
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा ने सीएमओ डॉ. बीके अग्रवाल को पत्र लिखकर बेहोशी के डॉक्टर मांगे थे, लेकिन यह प्रयास पत्राचार तक सिमट गया। इस मामले में सीएमओ डॉ. बीके अग्रवाल ने कहा कि प्राचार्य का पत्र लिया है, शनिवार को मरीजों के हित में कोई उपाय किया जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »