पथरा। स्थानीय थाना क्षेत्र में घर लौट युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। घटना मंगलवार शाम सात बजे की बताई जा रही है।
क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय एक युवती किसी काम से पथरा कस्बे में गई थी। वह पथरा बाजार से शाम को घर लौट रही थी, अभी वह सुमहा गांव के पास बने पुल पर ही पहुंची थी, कि अमरेश व हरिशंकर वहां पहुंच उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। परेशान होकर पीड़िता ने पिता को फोन कर सारी बात बकताई। यह देख यह लोग वहां से भाग निकले , इसके बाद जब परिजन उलाहना लेकर घर गये तो यह लोग मारपीट पर उतारू हो गए, जिसमें पीड़ित पक्ष को चोटें भी आई हैं। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिमांड मिल गया है, आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। संवाद