Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: मामूली कहासुनी के बाद मारपीट, दो का सिर फटा

उसका बाजार। उसका राजा स्थित पुलिस पिकेट से सौ मीटर दूर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट कि इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों के सिर फट गए। जानकारी के अनुसार उसका राजा निवासी लालमती और मनबोध का किसी अन्य से तू–तू, मैं–मैं चल रहा था, इसी बीच वहां रामनगर वार्ड निवासी अरुण कुमार जायसवाल अपनी बाइक लेकर आ गए। इन्होंने मनबोध और लालमती को झगड़ा करने से मना किया तो दोनों इनको मारने पीटने लगे जिससे अरुण कुमार का सिर फट गया। अरुण के साथ मारपीट की घटना सुन इनके परिजन वहां पहुंच गए और उन लोगों ने मनबोध की धुनाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई और चिकित्सीय परीक्षण कराया। इस संबंध एसओ दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों से इस संबंध में तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »