सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने बुधवार शाम चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा। उसके कब्जे से दो लाख नेपाली मुद्रा बरामद हुई। पूछताछ में वह मुद्रा के संबंध में जानकारी नहीं दे सका इसलिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 544/36 के समीप ककरहवा चेक पोस्ट के रास्ते नेपाली मुद्रा की अवैध तस्करी होने वाली है। सूचना प्राप्त होते ही चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक एच सुरचंद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी उपेन्द्र कुमार सिंह, भजन डिबर, आरक्षी महिला काजल राठौर और महिमा कुमारी को सूचित कर चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वाले लोगों की गहन रूप से तलाशी ली जाने लगी। इसीक्रम में चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक से भारत से नेपाल की तरफ जा रहा है। संदेह के आधार पर जवानों ने उस व्यक्ति को रोककर उसके बैग की तलाशी ली। जिसमें दो लाख नेपाली मुद्रा पाई गई। उस व्यक्ति के पास प्राप्त नेपाली मुद्रा से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं था। व्यक्ति ने अपनी पहचान दृअचुक पांडेय निवासी महुआरी थाना कालीदह जिला रुपन्देही नेपाल बताया है। को नेपाली मुद्रा एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर ककरहवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।