ज्योतिर्विद अवधेश द्विवेदी बताते हैं कि इस बार सावन में 19 सालों बाद एक विशेष संयोग बनने जा रहा है इसके चलते सावन दो महीने तक रहेगा। इस सावन में आठ सोमवार व्रत, नौ मंगला गौरी व्रत, दो शिवरात्रि, चार प्रदोष व्रत पड़ेंगे। महाशिवरात्रि 15 जुलाई और 14 अगस्त को पड़ेगी। नाग पंचमी 21 अगस्त को है। क्योंकि हर तीन साल में लगने वाला मलमास श्रावण माह के बीच में लग रहा है
धेंसा क्षेत्र के महादेवा नानकार स्थित बाबा पल्टन नाथ शिव मंदिर में सावन महीने में भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए सोमवार को ही तैयारियां पूरी हो गई। महादेव नानकार निवासी पंडित चंद्रप्रकाश शास्त्री ने बताया कि यह मंदिर महाभारत कालीन है। ऐसी मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस मंदिर की स्थापना की थी। इस वर्ष अद्भुत संयोग है कि भगवान शिव की पूजा व उपासना करने के लिए सावन व पुरूषोत्तम माह मिल रहा है। सावन में भक्त जलाभिषेक व रूद्राभिषेक करेंगे।
भारतभारी के प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार की शाम तक ही मंदिर की धुलाई की गई। भक्तों के लिए भी विशेष इंतजाम किया गया है। शहर के श्री सिंहेश्वरी मंदिर स्थित शिव मंदिर, पुरानी नौगढ़ स्थित शिव मंदिर में काफी संख्या में लोग दर्शन5पूजन करेंगे। सावन माह के पहले दिन काफी संख्या में भगवान की साधना करेंगे। शिव मंदिर कठेला में भी परिसर की विधिवत सफाई की गई और सावन में दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पूजा करने आते हैं। सावन सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
भगवा रंग के लोवर और टी-शर्ट की मांग
सावन में जिले के काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जबकि कुछ भक्तों का समूह स्थानीय नदियों से जल भरकर शिवालयों तक नंगे पांव चलकर जाते हैं और जलाभिषेक करते हैं। मंदिर में पूजा की तैयारी है तो दुकानदारों ने भी युवाओं की पसंद के अनुसार भगवा कपड़े मंगाए हैं। कुर्ता, पाजामा और गमछा है तो लोवर, ट- शर्ट भी भगवा रंग में उपलब्ध हैं। भोलेनाथ के भक्तों ने कांवड़ सजाने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे स्टेशन रोड के दुकानदार मनीष ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए भगवा टी-शर्ट की मांग ज्यादा है।