Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पूर्व विधायक ने दो स्कूलों पर लगाया धर्मांतरण का आरोप

सिद्धार्थनगर। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बांसी नगर के पंतनगर वार्ड व बस्ती रोड के छितौनी गांव के पास स्थित स्कूल में ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा कर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को दोनों विद्यालयों पर पहुंच कर उन्होंने वहां मौजूद लोगों को हिदायत दी कि प्रलोभन देकर धर्मांतरण नहीं होना चाहिए।

पूर्व विधायक ने कहा कि इससे पूर्व भी बांसी क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदुओं को प्रलोभन व लालच देकर धर्मांतरण कराने के अवैध प्रयास की सूचना मुझे मिली थी और उस वक्त भी चेतावनी दी थी। जिसपर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भी सख्त हिदायत विद्यालय प्रशासन को दी गई थी। उसके बावजूद अब फिर ईसाई मिशनरियों द्वारा छुप-छुप कर रविवार, शुक्रवार प्रार्थना सभा किए जाने की सूचना मिल रही है, इसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पूर्व विधायक ने इंस्पेक्टर सहित उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि बांसी गोरखपुर रोड पर स्थित एक और स्कूल की भी गतिविधियां संदिग्ध हैं। वहां आसपास के दलित बस्तियों के लोगों को रविवार के दिन प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है और गुप्त तरीके से प्रार्थना सभा की जाती है। प्रशासन को गंभीरता पूर्वक जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान ओम प्रकाश चौधरी, रमेशधर द्विवेदी, आलोक अग्रहरि, हिमांशु मोदनवाल, विवेक शर्मा, रवि गुप्ता उपस्थित रहे। कोतवाली बांसी अनुज सिंह ने कहा कि स्कूलों में धर्मांतरण मामले की जानकारी नहीं है, यदि ऐसा है तो जांचकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »