प्रतापनगर वार्ड का ट्रासंफाॅर्मर रविवार की रात्रि नौ बजे जल गया और पूरे मोहल्ले की सप्लाई बाधित हो गई। बिजली आपूर्ति हर दूसरे दिन ठप हो जाती है। कारण यह है कि यहां का ट्रासंफाॅर्मर 250 केवीए का है। जबकि यहां कम से कम 400 केवीए का ट्रासंफाॅर्मर होना चाहिए। आए दिन मोहल्ले के लोग लो वोल्टेज, तार टूटकर गिरने और ट्रासंफाॅर्मर जलने की समस्या से परेशान रहते हैं।
बिजली निगम व बांसी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ट्रासंफाॅर्मर के बदलने के ऊपर नहीं है। कुछ सप्ताह पहले प्रताप नगर वार्ड का ट्रासंफाॅर्मर बदला गया और दो सप्ताह के बाद ही रविवार की रात 9 बजे पुन: जल गया। मोहल्ले के लोगों ने पहले कुछ घंटे लो वोल्टेज का सामना किया। उसके बाद ट्रासंफाॅर्मर ही जल गया। पूरी रात प्रताप नगर वार्ड के लोग भीषण गर्मी में परेशान रहे। सोमवार कि पूरे दिन बिजली नहीं आई। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसत गए।