Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गर्मी बढ़ते ही गहराया बिजली संकट, 24 प्रतिशत बढ़ी मांग, भीषण कटौती

सिद्धार्थनगर। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में बिजली संकट गहरा गया है। घरों व दफ्तरों में एसी और कूलर चलने से बिजली की मांग 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इस ओवरलोड की वजह से फाल्ट और घंटों की कटौती लोगों को झेलनी पड़ रही है। किसी वार्ड के लोगों की नींद खराब हो रही है तो कहीं बिजली कटौती के चले पानी के बिना परेशानी हो रही है, लोगों की दिनचर्या खराब हो रही है।

शहर में सोमवार रात 11 बजे जेल रोड पर बिजली का फ्यूज उड़ जाने के कारण वन विभाग कॉलोनी, थरौली, आजादनगर के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। रात में जैसे ही नींद लगी थी, वैसे ही बिजली ने नींद में खलल डाल दी और करीब एक घंटे तक लोग छतों पर टहलते नजर आए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के श्री सिंहेश्वरी मंदिर के पास मंगलवार सुबह सात बजे ही बिजली कट गई और शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आई थी। इस कारण घरों की टंकियों में पानी समाप्त हो गया और लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। बिजली अभियंताओं के अनुसार ओवरलोड हुए बिजली सिस्टम के कारण लोकल फॉल्ट हो रहा है।

इतना बढ़ा लोड
शहर के बिजली उपकेंद्र नौगढ़ में 11 हजार वोल्टेज की लाइन में 181 एंपीयर लोड स्वीकृत है। एक अप्रैल की तुलना एक मई को इस लोड में 24 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई। अब यह लोड बढ़कर 181 एंपीयर हो गया है, क्योंकि घरों व दफ्तरों में एसी और कूलर खूब चल रहे हैं। शहरी क्षेत्र में 500 से अधिक एसी चल रहे हैं। इसमें 24 प्रतिशत लोड वृद्धि हुई है, जबकि बिजली उपकेंद्र रेहरा में स्वीकृत 123 एंपीयर लोड में 26 एंपीयर लोड बढ़ गया है। विभागीय अनुमान के अनुसार शहर में 500 से अधिक एसी चलने लगी है।

ट्रांसफार्मर लगाकर रोकेंगे लोकल फॉल्ट
बिजली विभाग ने शहर में लोकल फॉल्ट की मरम्मत के लिए 19 कर्मचारी लगाए गए हैं, जबकि खराबी के बाद आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए 90 ट्रांसफार्मर रिपेयर करके रखे गए हैं। वहीं थाना मोड़ पर 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर 400 केवीए करने, शेखनगर में 250 केवीए, साड़ी तिराहे पर 100 केवीए एवं पोखर भिटवा में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू होने वाला है। प्रयास है कि ट्रांसफार्मरों पर लोड कम होगा तो लोकल फॉल्ट में भी कमी आएगी।

लोड बढ़ाने की अपील
बिजली निगम के अधिशासी अभियंता आरके कुशवाहा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में करीब 18 हजार कनेक्शन है, जिसके आधार पर 2400 किलोवॉट स्वीकृत है। जब लोग स्वीकृत लोड की अपेक्षा खपत अधिक करते हैं तो ओवरलोड की समस्या आती है। उपभोक्ताओं को चाहिए कि खपत के अनुसार लोड वृद्धि करा लें ताकि लोड के अनुसार बिजली मांगी जा सके। उपभोक्ता लोड नहीं बढ़वाएंगे तो छापेमारी के दौरान जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

नींद में पड़ी खलल
सोमवार रात में जैसे ही नींद कटी, वैसे ही बिजली चली गई। घर में गर्मी और उमस हो रही थी तो पंखे नहीं चलने के कारण मच्छरों का हमला बढ़ गया। छत पर मच्छरदानी लगाने पर डर बना रहता है कि कभी कभी बंदर फाड़ देते हैं।
रमेश चंद द्विवेदी

बिजली ने बिगाड़ दी दिनचर्या
सिंहेश्वरी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह बिजली कटी और शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। किचन और बाथरूम में पानी के बिना काम करने में परेशानी हुई।
मनोज कुमार

गर्मी के दौरान शहरी क्षेत्र में बिजली की खपत 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर फॉल्ट रोकने की कोशिश की जा रही है। फॉल्ट सुधारने के लिए 19 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।
एसके पासवान, अधीक्षण अभियंता

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »