Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 240 नशीली गोलियां बरामद, एक पकड़ा गया

घोसियारी। शिवनगर डिड़ई थाने की पुलिस ने सोमवार को नशीली गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 240 गोलियां बरामद की गईं। थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई राजेश शुक्ला ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में गांव के आसपास युवकों को भ्रमित कर नशे की गोलियां बेची जा रही हैं। खास सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई, जहां पर लौहर धौरहरा को साड़ी कला के पास से पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से नशे की 240 गोलियां बरामद हुईं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »