Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में तीन छात्र उत्तीर्ण

सिद्धार्थनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में आदर्श शिशु विद्यालय बर्डपुर के तीन विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तीन छात्रों के प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने से विद्यालय सहित परिवार में काफी हर्ष का माहौल है। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों में दिलशाद अहमद, अंकुर जायसवाल और प्रभात गौड़ हैं। छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक मुक्ति नारायण पांडेय व प्रधानाचार्य राजकुमारी पांडेय ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। प्रधानाचार्य राजकुमारी पांडेय ने कहा कि विद्यालय से पिछले कई वर्षों से जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छह के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं को सम्मिलित कराया जाता है। अध्यापकों के गहन अध्यापन एवं छात्र-छात्राओं के कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर बच्चों को सफलता मिलती है। इस दौरान विद्यालय के संचालक नितेश पांडेय, कलीम अंसारी, संतोष यादव, रुचि उपाध्याय, वंशिका राव, अरविंद सिंह, अर्जुन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »