सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बिस्कोहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर वार्ड में रविवार रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी से गांव वाले दहशत में आ गए हैं। उधर, घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की भोर में हुई। चोरी की घटना सामने आई तो पीड़ितों के राेने व शोर मचाने की आवाज से पड़ोसी जाग गए। उसके बाद पुलिस भी पहुंची लेकिन लेकिन घटना का कोई सुराग नहीं लगा है।
चोरी के तीनों पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर वार्ड निवासी संजय चौधरी का मकान गांव के बीच में है। चोर खिड़की के दरवाजे से घर में प्रवेश किए। चोरों ने कमरों में रखे बॉक्स व अलमारी को घर में ही तोड़ दिए और उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, बच्चों के गुल्लक में रखे पांच हजार नकद, तकरीबन 70 हजार से अधिक के जेवरात उठा ले गए। घटना की रात परिवार के लोग छत पर सोए थे। चोरों ने इसके बाद वार्ड निवासी पप्पू चौधरी के मकान को निशाना बनाया। चोर चहारदीवारी व छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया, उन्हाेंने कमरे में रखी आलमारी और बॉक्स तोड़कर करीब 75 हजार का जेवरात व तीस हजार रुपये नकद उठा ले गए। उधर, चोरों ने तीसरी चोरी की घटना को भी इसी वार्ड में अंजाम दिया। चोरों ने वार्ड निवासी सूर्यमणि चौधरी के घर के पीछे लगे खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश किया। तीन कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी, बॉक्स तोड़कर 15 हजार नगद और 50 रुपये से अधिक के जेवरात चुरा ले गए। इन दोनों परिवारों को भी घटना की जानकारी भोर में ही हुई। एक ही वार्ड में आसपास के तीन घरों में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम देते रहे और कानों-कान किसी को भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद गांव वाले दहशत में हैं। इस संबंध में एसओ सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे थे, जांच-पड़ताल कर चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।