Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: तीन हजार रुपये के लिए चार लोगों ने की थी युवक की हत्या, महिला भी आरोपी

सिद्धार्थनगर। भवानीगंज पुलिस ने क्षेत्र के गोड़टूटवा गावं में युवक की पीटकर हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को रविवार को भवानीगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि तीन हजार रुपये उधारी को लेकर विवाद शुरू हुआ था। मृतक की बाइक आरोपी पक्ष लेकर चला आया था। बाइक लिए वह उनके घर गया था, इस दौरान चोर कहकर पीट दिया और उसकी जान चली गई थी। पूछताछ करने के आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अमित कुमार आनंद ने यह जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि भवानीगंज थाना क्षेत्र के गोडटूटवा गांव में एक युवक की पिटाई करने से जान चली गई थी। मृतक शिवराम गौतम उर्फ सूरज बलरामपुर जनपद के वैश्यडीह इटईरामपुर का निवासी था। मृतक के भाई तहरीर पर गोडटूटवा गांव निवासी दो नामजद व अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज करके मामले की छानबीन की गई। जांच में पाया गया कि दो नामजद के अलावा एक महिला और एक अन्य पुरुष ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। उधारी के रुपये के लेनदेन को लेकर दिन में विवाद हुआ था और रात में बाइक लेने के लिए गया तो चोर कहकर पीटने से मौत हो गई। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी थी। मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी भवानीगंज के पास हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी रामलखन, आनंद यादव उर्फ नंदे उसकी पत्नी मैनादेवी निवासी गोडटूटवा थाना भवानीगंज और चंदन यादव निवासी वैश्यडीह इटईरामपुर बलरामपुर जनपद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद चारों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकडऩे वाली टीम में एसओ भवानीगंज शिवनरायन सिंह, एसआई कन्हैया लाल, महिला आरक्षी रेखा आदि शामिल रहीं।

तीन हजार रुपये के लिए हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक शिवराम उर्फ सूरज रामविलास यादव का तीन हजार रुपये बकाया था। बकाए के रुपये देने के लिए रामलखन ने सूरज से कहा तो वह गुस्से में आ गया और कहने लगा कि दूसरे के रुपये के लिए तुम क्यों परेशान हो। इस बात को लेकर बलरामपुर के झंडेनगर चौराहे पर विवाद हुआ था। इसी बीच घर पर जाकर उसकी बाइक ले आए थे। इस मामले में मृतक ने डायल-११२ पर काल करके १० हजार रुपये और बाइक छीन लेने की शिकायत की थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद बलरामपुर पुलिस पहुंची थी। जांच भी की थी। रात में बाइक लेने के लिए आया तो आनंद उर्फ नंदे से विवाद हो गया और वह गली में लेकर जाकर पीटने लगा। किसी तरह जान बचाकर भागा तो एक घर के पास उसे पकड़ लिया और पोल से बांधकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में भी तीन आरोपी शेष हैं जो जांच में सामने आए हैं। उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है कि पिटाई करने में और कौन-कौन शामिल था।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »