सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए एआरटीओ ने जिला प्रशासन की तरफ से वाहनों के अधिग्रहण की नोटिस भेजा है। इस बीच मतदान के दिन 11 मई को विवाह का लगन तेज होने से वाहन अधिग्रहण होने पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नोटिस मिलने पर ऐसे ही एक वाहन स्वामी ने जिसके बेटे की शादी 11 मई को है, बारात ले जाने के लिए वाहन अधिग्रहण मुक्त करने की गुहार लगाई है। जिले के सभी 11 नगर निकायों में चुनाव कराने के लिए 113 बस और दो सौ बोलेरो वाहन की जरूरत है। जिला प्रशासन की तरफ से मतदान के दिन चुनाव कर्मियों को बूथ पर पहुंचाने और वापस लाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बोलेरो वाहन स्वामी लोटन थाना क्षेत्र के ठोठरी बाजार निवासी प्रेम कुमार को भी नोटिस मिला है। बताया कि उसी दिन उनके बेटे की शादी है और अन्य वाहनों के अधिग्रहण की नोटिस मिलने के कारण खुद के वाहन का भरोसा है। अब उसे भी नोटिस मिल गया है तो बारात कैसे जाएगी। उसने बेटे की बारात ले जाने के लिए जिला प्रशासन से वाहन को अधिग्रहण मुक्त करने की गुहार लगाई है। इसी तरह के डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने दिए प्रार्थना पत्र में वाहन मुक्त करने की मांग की है।

Siddharthnagar News: साहब! बेटे की शादी है, मेरी कार चुनाव में न लगाएं
एआरटीओ अरुण प्रकाश चौबे ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचाने एवं वापस लाने के लिए 465 बसों एवं 856 बोलेरो वाहन के अधिग्रहण का नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगन का समय देखते हुए अधिक वाहनों को नोटिस दिया गया है ताकि जरूरत के अनुसार वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- Siddharthnagar News: 4.17 लाख भारतीय मुद्रा के साथ नेपाल में पकड़ा गया युवक
- Siddharthnagar News: आग से झोपड़ी जली, हजारों का सामान नष्ट
- Siddharthnagar News: दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली व लोडर सीज
- Siddharthnagar News: चोरी की संपत्ति रखने के दो दोषियों को तीन वर्ष का कारावास
- भाजपा की रीढ़ हैं कार्यकर्ता : सांसद