Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 36 घंटे बाद भी नहीं मिला नदी में डूबा छात्र

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के राप्ती नदी मेंं डूबे पॉलीटेक्निक के छात्र का 36 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला। पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से तलाश में जुट हुई है। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। वहीं भाई और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इटावा जनपद के आनंदनगर मोहल्ले निवासी पालीटेक्निक में डिप्लोमा का छात्र प्रिंस दूबे (21) पुत्र पंकज दूबे सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी नगर के पटेलनगर वार्ड में किराए पर कमरा लेकर रहता था। शनिवार की सुबह पांच बजे राप्ती नदी पुल पर टहलने गया था। वहां मौजूद एक लड़की ने बताया कि वह नये पुल से सेल्फी ले रहा था। इस दौरान उसका मोबाइल नदी में गिर गया, जिसे तलाशने के लिए पुल के नीचे नदी में गया और डूब गया। उस लड़की ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। बांसी कोतवाली की पुलिस पीएसी गोरखपुर की बाढ़ राहत टीम मोटरबोट से 36 घंटे से तलाश कर रही है। लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चला। इस संबंध में कोतवाल बांसी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि डूबने के बाद से ही गोताखोर तलाश कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »