Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 4.17 लाख भारतीय मुद्रा के साथ नेपाल में पकड़ा गया युवक

सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा बढनी से सटे जिला कपिलवस्तु की कृष्णनगर नेपाल पुलिस ने बुधवार को एक युवक को 4.17 लाख रुपये भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा है। पकड़ा गए नोट पांच- पांच सौ और दो सौ रुपये के हैं। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।
नेपाल के कपिलवस्तु जिले की कृष्णानगर पुलिस बुधवार को चेकिंग कर रही थी। इसी बीच लिंक गेट नंबर पर दो के पास एक संदिग्ध उसके हाथ लगा। जांच के उसके झोले से 4.17 लाख रुपये के पांच- पांच सौ और दो-दो सौ रुपये के नोट मिले हैं। पूछताछ में उसने अपनी पहचान नेपाल के दांग जिला राप्ती गाऊ पालिका वार्ड नंबर तीन निवासी राज कुमार बताई। नियमित जांच के दौरान इलाका पुलिस कार्यालय कृष्णानगर से तैनात पुलिस जवानों ने उसे भारत से पैदल नेपाल आते हुए पाया। भारतीय रुपये के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस डीएसपी मीन बहादुर घले ने बताया कि इस संबंध में पुलिस और गहनता से जांच कर रही है। पूछताछ के बाद पता चलेगा का रुपये कहां से लेकर आ रहा था और किसे देना था।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »