Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: अनियंत्रित टेंपो गड्ढे में पलटा, एक की मौत, चार घायल

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में बांणगंगा पुल के पास बुधवार रात टेंपो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता सीएचसी पहुंचाया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस हादसे में मृतक हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इटवा थाना क्षेत्र भिलौरी गांव निवासी श्याम कुमार गौतम अपनी पत्नी श्रीदेवी व ससुर तुलसी राम गौतम और इटवा थाना क्षेत्र डबरा निवासी मोनिका व गोल्हौरा मुस्तहकम निवासी खैराही के साथ बुधवार सुबह एक टेंपो से भैरहवा गए थे। देर रात घर लौट रहे थे। शोहरतगढ़ से बढनी मार्ग पर बांणगंगा के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सड़क से नीचे खाई में जाकर गिर गया। जिससे टेंपो में सवार श्याम कुमार गौतम, श्रीदेवी, तुलसी राम गौतम, मोनिका, खैराही गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। श्याम कुमार गौतम की हालत नाजुक देखते हुए, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को सुबह उनकी मौत हो गई। पति श्याम कुमार गौतम की मौत की खबर सुनते ही घायल श्रीदेवी बदहवास हो गईं और बिलखने लगीं। इस संबध थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि टेंपो में चालक सहित पांच यात्री सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई है। चार का इलाज चल रहा है। बाइक सवार फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पीडि़ता की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »