सिद्धार्थनगर। सदर थानाक्षेत्र की जीजीआईसी गली स्थित एक होटल के कमरे में सराफा कारोबारी की लाश मंगलवार को मिली। अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मथुरा जनपद का रहने वाला था। वह चांदी के आभूषण लाकर सराफा कारोबारियों को बेचने का कार्य करता था। पुलिस ने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक मथुरा जनपद के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 42 निवासी अशरफ (42) चांदी की बिछिया, पायल आदि आभूषण लाकर जिले के कारोबारियों को बेचने का कारोबार करते थे। बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को वह यहां पहुंचे थे और सदर थाना क्षेत्र की जीजीआईसी गली में स्थित एक होटल में कमरा लेकर रुके हुए थे।