सिद्धार्थनगर। जिले के लोटन ब्लॉक में बिजली व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो गई है। ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। क्षेत्र के दैजऊली में पांच दिन से ट्रांसफार्मर खराब है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां के लाइनमैन ट्रांसफार्मर बदलवाने के नाम पर पैसा मांगते हैं। फॉल्ट बता कर दिन-रात बिजली काटते रहते हैं।
लोटन क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली के आने-जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। दिन भर बिजली गायब रहती है। रात में भी लोगों को समय से बिजली नहीं मिल पा रही है। इस उमस भरी गर्मी में बिजली नही मिलने से उपभोक्ताओं का गुस्सा चरम पर है। आए दिन क्षेत्र से फॉल्ट की शिकायत आरी रहती है। बिजली समय से नही रहने से बच्चों की पढा़ई, घरेलू काम-काज के साथ ही बिजली न मिलने से किसानों की नर्सरी भी सूख रही है।
लोटन फीडर में लो वोल्टेज की भी शिकायत रहती है। इस परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिसकी खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के लाइन मैन लापरवाही करते हैं और किसी भी काम को लेकर पैसा मांगते हैं।
लोकल फॉल्ट व रोस्टिंग के नाम पर हमेशा बिजली कटौती की जा रही है । सरकार के आदेश के अनुसार 18 घंटे के बजाय सात से आठ घंटे ही बिजली मिल पा रही है।
बब्लू पांडेय
दैजऊली गांव में पांच दिन से ट्रांसफार्मर खराब है,लेकिन बिजली कर्मी रुपये की मांग कर रहे हैं। बिजली भी समय से नहीं मिलती है। भीषण गर्मी में काफी दिक्कत होती है।
वर्जन
ओवर लोड होने से बिजली कट रही है। जहां फॉल्ट होता है, तुरंत मरम्मत कराई जाती है। दैजऊली में खराब ट्रांसफार्मर की जानकारी नहीं थी। ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाएगा।
अनिल यादव, जेई लोटन