परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल में एटीएम से रुपये निकालने गए व्यक्ति का एटीएम चुराकर अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 57 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद उसे ठगी की जानकारी हुई।
जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के परसा खुर्द निवासी ऐश आलम 14 अप्रैल को पत्नी के एटीएम से परतावल में एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम चुरा लिया गया। उसके बाद उसके खाते से 57 हजार रुपये निकाल लिए गए। थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।संवाद